मोदी राज में खत्म हुआ आतंकवाद, अब सिर्फ एक राज्य में असर: जेपी नड्डा
राज्यसभा में मंगलवार को एक खास चर्चा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश से लगभग पूरी तरह आतंकवाद का सफाया हो चुका है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब केवल जम्मू-कश्मीर ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां थोड़ी बहुत आतंकी गतिविधियाँ बची हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले देश के कई इलाकों जैसे पूर्वोत्तर राज्य, छत्तीसगढ़, झारखंड वगैरह में आए दिन हिंसा, नक्सलवाद और बम धमाकों की खबरें आती थीं। लेकिन पिछले कुछ सालों में इन जगहों पर हालात पूरी तरह बदल गए हैं। लोग अब पहले की तरह डरे-सहमे नहीं रहते, बल्कि खुलकर ज़िंदगी जी रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि-
"जहां पहले हर तरफ डर का माहौल था, आज वहां शांति और विकास की बातें हो रही हैं। यह बदलाव एक दिन में नहीं आया, इसके पीछे मोदी जी की सोच, मजबूत नेतृत्व और नीतियों का बड़ा रोल है।"
कांग्रेस पर हमला भी बोला
नड्डा ने इशारों-इशारों में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि: पहले की सरकारें आतंकवाद पर बस बयान देती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ बातें नहीं कीं, बल्कि धरातल पर काम करके दिखाया है। उनका कहना है कि देश में अब कानून का राज है और देश की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया।
बदलते हालात की तस्वीर
नड्डा के मुताबिक, जहां कभी स्कूल जाने में बच्चे डरते थे, अब वहां पढ़ाई हो रही है। जहां कभी सड़क बनना सपना था, अब वहां सड़कें, अस्पताल और सरकारी दफ्तर चल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने आतंकवाद और अलगाववाद दोनों के खिलाफ पूरी ताकत से कदम उठाए हैं।
नतीजा क्या है?
जेपी नड्डा के मुताबिक, मोदी सरकार ने ये साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति और सही दिशा हो, तो देश से आतंकवाद जैसी बड़ी समस्या को भी खत्म किया जा सकता है। अब सरकार की नजर जम्मू-कश्मीर पर है, जहां शांति लाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं।
Join the conversation