DVR या NVR में CCTV Cameras का Installation कैसे करें
अगर आप जानना चाहते हैं की CCTV कैमरा का Installation कैसे करेते है NVR या DVR में तो इस पोस्ट को ध्यान से देखेंगे तो CCTV Camera Install कर सकतें है
CCTV कैमरा का इंस्टालेशन करना बहुत ही आसान है, 2025 में CCTV कैमरे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पहले की तरह ही है, लेकिन नई तकनीक और स्मार्ट फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कुछ अपडेट्स हैं उनके लिए नीचे स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है जिससे आप आसानी से कैमरा सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं-
![]() |
DVR या NVR में CCTV Cameras का Installation कैसे करें 2025 में |
CCTV Camera Installation के लिए कुछ आवश्यक टूल्स And Equipment
- TVT CCTV कैमरे (Analog या IP)
- DVR या NVR (कैमरे के प्रकार के अनुसार)
- हार्ड डिस्क (DVR/NVR में रिकॉर्डिंग के लिए)
- CCTV केबल (Coaxial + Power या Cat6 Ethernet)
- BNC or RJ45 Connector (Analog कैमरे के लिए)
- Power Supply (12V DC Adapter या SMPS)
- मॉनिटर या TV (Live View के लिए)
- Drill machine, screws, raw plugs
- Mouse (NVR/DVR के लिए)
- इंटरनेट कनेक्शन (Remote View के लिए)
CCTV Camera Installation Process 2025
Step 1: कैमरे का चयन और प्लानिंग
- यह तय करें कितने कैमरे चाहिए (Indoor/Outdoor)
- जगह तय करें जहां कैमरे लगाने हैं –ऑफिस मैन गेट, हॉल, backyard, etc.
- सुनिश्चित करें कि DVR/NVR और मॉनिटर को सुरक्षित और accessible जगह पर रखें जहाँ उसको कोई छेड़े नहीं
Step 2: केबलिंग करें
(DVR) Analog System के लिए:
- Coaxial केबल को DVR से कैमरे तक चलाएं
- BNC कनेक्टर और DC पिन लगाएं
- पॉवर सप्लाई कैमरे को देने के लिए सप्लाई की व्यवस्था करें
(NVR) IP System के लिए:
- Cat6 LAN केबल को NVR से कैमरे तक चलाएं या जहाँ कैमरा लगाना है वहां तक लेकर जाएँ
- POE Switch का इस्तेमाल करें (अगर कैमरे POE सपोर्ट करते हैं)
- नहीं तो अलग से पॉवर सप्लाई दें
Step 3: कैमरे को स्थायी Location पर लगायें
- कैमरा ऐसी जगह लगाएं जहां ज़्यादा से ज़्यादा एरिया कवर हो।
- धूप, बारिश या सीधी रोशनी से बचाएं (Outdoor कैमरों के लिए वाटरप्रूफ बॉक्स या शेड यूज़ करें)।
- ऊँचाई 8-10 फीट होनी चाहिए ताकि कोई आसानी से उसे छेड़ न सके।
Step 4: CCTV CAMERA को DVR/NVR में सेटअप और कॉन्फ़िगरेशन करें
सभी कैमरों के वीडियो केबल को DVR/NVR से जोड़ें Or हार्ड ड्राइव लगाएं (अगर पहले से नहीं है)। HDMI/VGA केबल से मॉनिटर कनेक्ट करें।
एक बार जब सबकुछ कनेक्ट हो जाएँ तब आपके सामने उन कैमरा की तस्वीरें दिखाई देंगी जिसको आपने लगाया है यानि की अगर आपने 5 कैमरे लगाए है तो आपको 5 कैमरे चालू मिलेंगे और उनकी तस्वीरें दिखाई देंगी यदि कोई कैमरा अभी बंद है या फिर सब कुछ कनेक्ट करने के बाद भी नहीं चल रहा है तो उसको एक बार चेक करो उसकी केबल सही है की नहीं, इसके लिए एक केबल टेस्टर आता है जिससे आप पता लगा सकतें है की केबल सही है की नहीं।
एक बार जब सबकुछ कनेक्ट हो जाएँ तब आपके सामने उन कैमरा की तस्वीरें दिखाई देंगी जिसको आपने लगाया है यानि की अगर आपने 5 कैमरे लगाए है तो आपको 5 कैमरे चालू मिलेंगे और उनकी तस्वीरें दिखाई देंगी यदि कोई कैमरा अभी बंद है या फिर सब कुछ कनेक्ट करने के बाद भी नहीं चल रहा है तो उसको एक बार चेक करो उसकी केबल सही है की नहीं, इसके लिए एक केबल टेस्टर आता है जिससे आप पता लगा सकतें है की केबल सही है की नहीं।
अगर केबल एकदम सही है तो आपको इसकी बिजली आपूर्ति चेक करनी है (अगर आपका DVR एनालॉग HD कैमरा है) यानि की उसको पावर सप्लाई मिल रही है की नहीं लेकिन अगर आपका IP कैमरा है वो अब भी कैमरा नहीं चल रहा और आपने उसको PoE Switch से कनेक्ट कर रखा है तो आपको उसका IP एड्रेस चेक करना है,
सबसे पहले आप उस कैमरे का IP पता करों इसके लिए आपको IP finder एक टूल आता है जिसकी मदद से आप उस कैमरे का IP पता कर सकतें हो या फिर वो जिस कंपनी का कैमरा है उसका कोई टूल डाउनलोड कर लो उससे पता लगा लो उस कैमरा का IP एड्रेस क्या है।
अगर आपको सिस्टम में उसका IP दिख रहा है तो इसका मतलब आपका कैमरा सही है जिस सीरीज में आपने IP एड्रेस रखा है उस सीरीज में ही उस कैमरे का IP एड्रेस होना चाहियें अन्यथा वो कैमरा काम नहीं करेगा। अगर IP एड्रेस Show नहीं हो रहा है और PoE स्विच में लाइट ब्लिंक नहीं कर रही है तो इसका मतलब आपका कैमरा ख़राब है उस कैमरे को आपको चेंज करवाना पड़ेगा।
अगर आपको संबंधित कैमरे के वीडियो टेस्ट मॉनिटर पर वह छवि दिखाई देती है जो आपको DVR मॉनिटर पर नहीं दिखाई देती, तो इसका मतलब है कि खराबी DVR के वीडियो या पावर केबल में है। अगर यह एक IP कैमरा है, तो आप नेटवर्क टेस्ट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं या कभी-कभी वीडियो टेस्ट मॉनिटर में ही एक नेटवर्क टेस्ट टूल बना होता है।
अगर केबल काम नहीं करती है तो दोनों सिरों नया RJ45 कनेक्टर बनायें । अगर फिर भी काम नहीं करती है, तो आपको केबल बदलनी होगी। अगर आप एनालॉग HD कैमरा शॉटगन केबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कोएक्स केबल टेस्टर से जाँच कर सकते हैं और अगर खराबी है, तो दोनों सिरों को फिर से क्रिम्प करें और अगर फिर भी काम नहीं करता है, तो केबल बदल दें ।
अब जब आपके सारे कैमरे लाइव हो गए है तो NVR और DVR में सेटअप करना है
अब जब आपके सारे कैमरे लाइव हो गए है तो NVR और DVR में सेटअप करना है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं बस नार्मल सेटिंग करनी होगी आपके टीवी या सिस्टम जिसमें आपके कैमरे लाइव चल रहे है उस सिस्टम में जैसे-
- अपनी Country का चयन करें
- दिनांक और समय तथा डेलाइट-सेविंग सेटिंग्स सेट करें
- यूजरनेम और पॉसवर्ड Create करें।
- रिकॉर्डिंग सुविधाएँ सेट करें, जैसे प्रति सेकंड फ़्रेम (FPS) और गति रिकॉर्डिंग आदि.
बस अब आपके कैमरे तैयार है तो इस तरह से आप अपने अपने कैमरों को लाइव कर सकते है अगर आप इन Cameras को इंटरनेट से जोड़ना चाहते है तो आपको एक राऊटर की जरुरत पड़ेगी से आसानी से आपके लोकल मार्किट में आपको मिल जायेगा या फिर आप ऑनलाइन मंगवा सकते है अगर आपको Cameras को ऑनलाइन कैसे करें जानना है तो आप यह वीडियो देख सकते है जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
इस पोस्ट में आपने क्या सीखा-
आज की इस पोस्ट में हमने आपको CCTV कैमरा को कैसे Install किया जाता है उसके बारें में पूरी डिटेल्स से समझाया चाहें वो NVR हो या DVR हमनें दोनों प्रकार के कैमरों के बारें में समझाया है अगर फिर भी आपको कुछ भी सवाल हो आप हमसे पूछ सकतें है।
Join the conversation